HimachalPradesh

जीएसटी रिफॉर्मस 2.0 मोदी सरकार का दिवाली तोहफ़ा : राकेश जम्बाल

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल।

मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्मस 2.0 को ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाला सुधार बताया। उन्होंने कहा कि यह सुधार जनता को सस्ती वस्तुएं उपलब्ध कराने, उद्योग जगत की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला साबित होगा।

राकेश जम्बाल ने वीरवार काे एक बयान में कहा कि जीएसटी सुधारों के इस नए चरण में कर ढांचे को और सरल किया गया है। अब सामान्य उपभोक्ता के लिए ज़रूरी सामान कम दाम पर उपलब्ध होगा। विशेष रूप से घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर टैक्स घटने से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। त्यौहारों के इस मौसम में जब लोग खरीदारी की योजना बनाते हैं, यह कदम उनकी जेब पर बोझ कम करेगा और उत्सव को और खास बनाएगा।

उन्होंने कहा कि सीमेंट सेक्टर पर भी इसका बड़ा असर होगा। कर दर घटने से निर्माण कार्य सस्ता होगा। इसका सीधा लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को मिलेगा, क्योंकि मकान बनाने से लेकर बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं तक हर जगह सीमेंट की बड़ी खपत होती है। निर्माण क्षेत्र में तेजी आने से हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top