Uttar Pradesh

जीएसटी सुधार से व्यापार को मिलेगा नया आयाम : ए.के. शर्मा

पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए
प्रभारी मंत्री ए के शर्मा व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए

जौनपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा द्वारा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी कर सुधारों पर चर्चा की।

प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों से बातचीत करते हुए बताया कि जीएसटी की दरों में सुधार कर दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर बड़ी बचत, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राहत, सस्ती शिक्षा किसानों और कृषि को बढ़ावा, आटोमोबाइल के क्षेत्र में भारी छूट और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर बचत सुनिश्चित की है। जीएसटी की दरों में कमी से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बाजार को नई ऊर्जा मिलेगी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जन-हितैषी कर प्रणाली विकसित करने का संकल्प लिया है, जिससे व्यापारियों को राहत मिले और उपभोक्ताओं को भी सुलभ दर पर वस्तुएं उपलब्ध हों। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार लगातार व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर समाधान कर रही है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापार को मजबूत करने से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि देश की प्रगति में भी योगदान होगा। मंत्री ने व्यापारियाें से कहा कि ग्राहकों को छूट दिये जाने का संकल्प लें। उन्होंने सभी व्यापारी बन्धुओं काे दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top