

अनूपपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की अध्यक्षता एवं शहडोल जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमल प्रताप सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के आयोजन उपरांत सांसद की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा अनूपपुर बस स्टैंड में जीएसटी रिफॉर्म की हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में की गई कटौती पर कई दुकादारों व ग्राहकों से मिलकर मिलने वाले लाभों को लेकर संवाद किया गया। मोदी सरकार की नीतियों से मिल रहे लाभों के बारे में समझाया गया।
सांसद हिमाद्री सिंह ने व्यापारियों, उपभोक्ताओं, किसानो तथा अन्य सभी वर्गों के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी रिफॉर्म न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा बल्कि अन्नदाता किसानों, उद्योग जगत और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को वास्तविकता में बदलने में भी मदद करेगा। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में यह जीएसटी रिफॉर्म न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा बल्कि अन्नदाता किसानों, उद्योग जगत और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को वास्तविकता में बदलने में भी मदद करेगा। उन्होंने लोगों से भारत मे निर्मित उत्पादों को अपनाने और स्वदेशी अभियान से जुड कर देश को आत्मनिर्भर बनाने मे सहयोग करने का आह्वान किया।
सांसद,भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ सैकडों लोगों ने अनूपपुर बाजार में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जीएसटी रिफॉर्म और स्वदेशी अभियान के विषय में व्यापारी बंधुओं से संवाद कर घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी साझा की और पत्रक वितरित किए। साथ ही सभी से अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने का अनुरोध भी किया।
इसके पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्य वक्ता कमल प्रताप सिंह ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का भाव लेकर देश की सेवा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सिद्धांतो का अक्षरसः पालन करते हुए अनेक जनहितैषी योजनाए चलाकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति व जरूरतमंदों को लाभ पहुचाया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के सपनों को भाजपा साकार कर रही है आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं हमारे देश की पुरानी संस्कृति जो रही है वह अनोखी थी आज दुनिया भारत की पुरानी पद्धति को लेकर काम कर रही है तो हमारे देश में भी अपनी पुरानी पद्धति और संस्कृति को लेकर आगे चलना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कहा कि हम एक विचारधारा से जुड़े है। माँ भारती को परम वैभव पर पहुचाना है इसी लक्ष्य को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हम सभी को मिलकर सेवा पखवाड़ा, जीएसटी रिफॉर्म, सांसद खेलकूद स्पर्धा व आत्मनिर्भर भारत जो 25 सितम्बर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती तक मनाना है तथा सभी कार्यक्रमो को जमीनी स्तर पर उतारने का आवाहन किया है। श्याम ने कहा कि हमारे जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है हमें उन्हें चिन्हित कर आगे लाने की आवश्यकता है और उन्हें एक प्लेटफार्म देने की जरूरत है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
