Haryana

सोनीपत: मोदी की गारंटी पर शुरू हुआ जीएसटी सुधार, सबको फायदा: डा. अरविंद

सोनीपत: गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में  पत्रकार वार्ता करते हुए मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना

में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा

कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भरोसे की गारंटी देते हुए एक महीने

में ही नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार लागू कर अर्थव्यवस्था को रफ्तार दे दी है। नवरात्रि

और महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर हुई यह शुरुआत मध्यम वर्ग को मजबूती देगी और छोटे

उद्यमियों को अनुकूल माहौल देते हुए रोजगार व व्यापार की नई संभावनाएं खोलेगी।

सोमवार

को गोहाना स्थित सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ अरविंद शर्मा ने

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नागरिकों पर बोझ घटाने, कारोबार को मदद देने

और अर्थव्यवस्था मजबूत करने वाला यह सुधार लागू हो गया है। जनता का विश्वास है कि प्रधानमंत्री

जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं और जो संकल्प लेते हैं, उसे सिद्ध करते हैं।

यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करेगा तथा भारत को 5 ट्रिलियन

डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री का

मेक इंडिया फॉर द वर्ल्ड का दृष्टिकोण भी इसी सोच को दर्शाता है, जिसका

असर वैश्विक स्तर पर दिखेगा।

उन्होंने

कहा कि जीएसटी सुधार के आगाज से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को रफ्तार मिलेगी। इससे गरीब,

मध्यम वर्ग, युवा, किसान और महिलाओं समेत सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा। यह सुधार स्वदेशी

उत्पादन, उनकी बिक्री और रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं पैदा करेगा, जिससे इसका सीधा असर

देश की अर्थव्यवस्था पर होगा।

डॉ शर्मा

ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस परिवर्तन की प्रक्रिया में भागीदार बनें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा भी प्रधानमंत्री

मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाएगा ताकि वर्ष 2047 से पहले

भारत को विकसित राष्ट्र बनाकर नागरिकों को खुशहाल जीवन दिया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top