HimachalPradesh

देश की अर्थव्यवस्था तथा समाज पर व्यापक सकारात्मक प्रभाव डालेगा जीएसटी सुधार : अजय ठाकुर

अजय ठाकुर।

मंडी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर में सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार व्यक्त करते हुए इसे आम जनमानस के रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने वाला कदम कहा है। वस्तु एवं सेवा कर में सुधार से भारतीय अर्थव्यवस्था में तो गति आएगी ही उसके साथ समाज तथा परिवार का जीवन भी सकारात्मक रूप से प्रभावित होगा।

अजय ठाकुर ने आगे कहा कि सन् 2017 में वस्तु तथा सेवा कर लागू होने के साथ ही देश में उलझी हुई कर व्यवस्था से मुक्ति मिली तथा क्रमशः कर व्यवस्था का सरलीकरण हुआ। देश में कर सुधारों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। देश के आधारभूत ढांचे के विकास, तकनीकी सुधार तथा आम जनमानस के गुणवत्तापूर्ण जीवनयापन की दिशा भी प्रशस्त हुई है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने आगे कहा कि जीएसटी कर सुधारों ने करोड़ों गरीबों, किसानों, मजदूरों, मध्यम वर्ग, छोटे और लघु उद्योगों को बड़ी राहत दी है। पनीर, दूध, रोटी, परांठा पूरी तरह टैक्स फ्री कर दिए गए हैं जिससे आम आदमी की थाली सस्ती होगी। कोल्ड ड्रिंक, फास्ट फूड, सिगरेट, शराब और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर सेहतमंद खाने, जंक फूड तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है।

अजय ठाकुर ने अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आम जनमानस की हितकारी रही है। हम भारतीयों को प्रयास करना होगा कि भारतीय उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top