
मुंबई, 21 सितंबर, (Udaipur Kiran News) । भारत के अमृतकाल में आम आदमी की जीवनशैली को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के पुनर्गठन और उन्हें सुव्यवस्थित करने के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया संकल्प अब साकार हो गया है। जीएसटी की नई कर संरचना देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों की जीवनशैली को भी नई गति प्रदान करेगी। जीएसटी दर में कटौती आम आदमी की समृद्धि का महामार्ग साबित होगी। यह बातें महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहीं। वे रविवार को नालासोपारा (पूर्व) के रिजन्सी बेंक्वेट् हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की संरचना में केंद्र सरकार द्वारा किया गया सुधार लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और व्यापार क्षेत्र को भी इसका भरपूर लाभ होगा। भाजपा नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि जैसे-जैसे मांग और उत्पादन बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और परिवारों की आर्थिक समृद्धि की एक नई शुरुआत होगी।श्री उपाध्ये ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों वाली जीएसटी परिषद ने जीएसटी सुधारों के नए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है, जिससे प्रधानमंत्री का संकल्प और मजबूत हुआ है। इन सुधारों से उत्पन्न नई आर्थिक नीति से आम आदमी, किसान, मध्यम और लघु उद्यम, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा लाभान्वित होंगे और व्यवसायी अभूतपूर्व व्यापार सुगमता का आनंद ले सकेंगे। नई जीएसटी कर संरचना देश के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है और इससे समाज के अंतिम स्तर तक प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान चार-स्तरीय कर संरचना को सुव्यवस्थित करके और केवल 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की दो श्रेणियों में नया जीएसटी कर लगाकर कई आवश्यक वस्तुओं पर कर का बोझ हल्का या समाप्त किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने सुधारों को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाईं और उनके कार्यान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित किया है। एक मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य इन सुधारों के कारण ही संभव हो पाया है। यही कारण है कि आज देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं और देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रगति तेज हुई है और अब वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच भी, वैश्विक वित्तीय संस्थानों ने पुष्टि की है कि भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।श्री उपाध्ये ने कहा कि राज्य में चाहे कोई भी सत्ता में हो, जीएसटी दर में कटौती से हर राज्य के लोगों, हर परिवार, गरीब और मध्यम वर्ग, छोटे और बड़े उद्यमियों, हर व्यापारी और व्यवसायी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की गंदी आदत हो गई है। लेकिन मोदी सरकार सभी वर्गों के लोगों के लाभ के लिए विकास की राजनीति करती रहेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा, जिला अध्यक्ष प्रज्ञा पाटील, नालासोपारा केे विधायक राजन नाईक, वसई की विधायक स्नेहा दुबे पंडित, जी.एस.टी. अभियान के वसई विरार जिला संयोजक जोगेंद्र प्रसाद चौबे, जिला महासचिव मनोज बारोट सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
