Uttar Pradesh

घटी जीएसटी, बढ़ी खुशियां, मंत्री नंदी ने बताया जनता को सीधा लाभ

जीएसटी के ऐतिहासिक सुधारों का परिचय देते मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी”

मीरजापुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम् कॉलोनी बरौंधा कचार के प्रेस सभागार में सोमवार शाम भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक सुधारों का परिचय देते हुए बताया कि ये सुधार नवरात्रि के प्रथम दिन से लागू हो गए हैं।

मंत्री ने कहा कि अब जीएसटी की चार-स्तरीय प्रणाली को हटाकर केवल 5 और 18 प्रतिशत की दो-दर संरचना लागू की गई है। आवश्यक घरेलू सामान, कृषि उपकरण और स्वास्थ्य सेवाओं पर कर दरों में कमी की गई है, जबकि विलासिता और लग्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लगाया गया है। इससे आम जनता, किसानों और एमएसएमई को सीधा लाभ मिलेगा। गाड़ियों और वाहन पर 10 प्रतिशत की कटौती, शिक्षा व छात्र सामग्री पर कर मुक्त करने जैसे कदमों से खर्च कम होगा और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

मंत्री नन्दी ने व्यापार में आसानी, तेज रिफंड और रिस्क आधारित कम्प्लायंस से एमएसएमई और निर्यातकों को मजबूती देने पर भी जोर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों की सर्वसम्मति से ये सुधार लागू हुए। अनुमानित रूप से नागरिकों को लगभग 48,000 करोड़ रुपये की बचत होगी, जिससे घरेलू खपत में बढ़ोत्तरी और समग्र आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

प्रेस वार्ता के बाद मंत्री ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत शहर में पदयात्रा की, जिसमें व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर स्टीकर लगाए गए और जनता से संवाद किया गया। कार्यक्रम में विधायक, अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top