गुवाहाटी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम सरकारे पारंपरिक घंटा धातु (बेल मेटेल) उद्योग को राहत देने हेतु असम जीएसटी (स्थानिक घंटा धातु उद्योग हेतु रिइम्बर्समेंट) योजना, 2025 अधिसूचित की है।
इस योजना के तहत पात्र कारीगरों को असम जीएसटी एक्ट, 2017 के अंतर्गत नगद में चुकाए गए एसजीएसटी की वापसी 10 वर्षों तक दी जाएगी।
सरकार का उद्देश्य है—पारंपरिक उद्योगों को संरक्षण, बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना और टैक्स ढांचे में समावेश सुनिश्चित करना।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
