Jammu & Kashmir

जीआरपी कठुआ ने बिहार से आए बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया

GRP Kathua reunited a child from Bihar with his parents

कठुआ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नियमित गश्त के दौरान जीआरपी कठुआ पुलिस स्टेशन की टीम को रेलवे स्टेशन कठुआ के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक बच्चा घूमता हुआ मिला। जिसे सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार नियमित गश्त के दौरान जीआरपी कठुआ पुलिस को एक बच्चा घूमता हुआ मिला। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपनी पहचान कनेहिया पुत्र कपूरी ठाकुर उम्र 10 वर्ष निवासी तेलयार जिला नालंदा बिहार, वर्तमान में देवला पोस्ट सूरजपुर जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। उसने आगे बताया कि वह गलती से कोलकाता (सियालदह) एक्सप्रेस में चढ़ गया था जिसे बाद में रेलवे स्टेशन कठुआ पर रोक दिया गया। उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए बच्चे को आगे की देखभाल और संरक्षण के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन कठुआ की टीम को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया और बच्चे के माता-पिता को संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से टेलीफोन पर सूचित कर दिया गया है। वहीं 28-05-2025 को बच्चे के माता-पिता जीआरपी कठुआ पुलिस स्टेशन पहुँचे और उन्हें सीडब्ल्यूसी कठुआ के समक्ष पेश किया गया। उचित सत्यापन और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सीडब्ल्यूसी कठुआ ने उचित रसीद पर बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top