Jammu & Kashmir

जीआरपी जम्मू ने रेलवे न्यायालय जम्मू के समक्ष चालान किया पेश

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जम्मू ने रेलवे न्यायालय जम्मू के समक्ष पुलिस स्टेशन जीआरपी जम्मू में पंजीकृत एफआईआर संख्या 38/2025, धारा 305/238/317(2) बीएनएस के अंतर्गत अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

दो आरोपियों एजाज अहमद मलिक पुत्र गुलाम अहमद मलिक निवासी नौगाम तहसील दमहाल हंजीपुरा, जिला कुलगाम और इम्तियाज अहमद मलयार पुत्र अब्बू गनी मलयार निवासी बाह, तहसील दमहाल हंजीपुरा, जिला कुलगाम के विरुद्ध चोरी की संपत्ति की बरामदगी और 1,20,000 रुपये मूल्य के चोरी हुए लैपटॉप कंप्यूटर और उसके सहायक उपकरण को औने-पौने दामों पर खरीदने के संबंध में चालान पेश किया गया है।

यहां यह बताना उचित होगा कि आरोपी ऐजाज अहमद मलिक स्नैचिंग और चोरी के अपराधों के लिए पुलिस स्टेशन जीआरपी जम्मू में दर्ज एफआईआर संख्या 19/2010, 37/2025 और 28/2025 के मामलों में भी वांछित है। आरोपी ऐजाज अहमद मलिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन डीएच पोरा में दर्ज एफआईआर संख्या 79/2001 और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/20 के तहत सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट भी लंबित है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top