
हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेला इन दिनों चरम पर है। पैदल कांवड़ लगभग समाप्ति की ओर है। अब फटाफट यानि डाक कांवड़ आरम्भ हो जाएगी। ऐसे में बड़ी संख्या में कांवड़िए यहां गंगा जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। बहुत से कांवड़िए अपने शहर से विभिन्न माध्यमों से आते हैं। अधिकांश रेल द्वारा भी हरिद्वार आ रहे हैं। भीड़ के कारण चोरी आदि की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में रेल से आने वाले यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं।
स्टेशन परिसर व ट्रेनों में गुम हुए ऐसे मोबाइलों को कप्तान तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी पुलिस टीमों द्वारा तत्परता से मोबाइलों को खोजकर कांवड़ियों व मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश व हरिद्वार के परिसर व ट्रेनों में कांवड़ियों के गुम हुए मोबाइलों को कांवड़िए वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे। जीआरपी पुलिस से उनके मोबाइल ढ़ूढकर उन्हें वापस किए। जीआरपी ने करीब तीन लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन उनके स्वामियों को वापस लौटाए।
जीआरपी ने केशव तिवारी पुत्र हरिप्रकाश तिवारी निवासी बलनपुर कन्नौज उत्तर प्रदेश, योगनगरी रेलवे स्टेशन पर दो भाइयों निवासी हरियाणा, केशव पुत्र मुकेश शर्मा निवासी जगाधरी, हरियाणा, शुभम कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार व पवन पुत्र अमरजीत निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा के मोबाइल फोन वापस लौटाए। मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके सभी ने जीआरपी का आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
