CRIME

चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपित काे जीआरपी ने किया गिरफ्तार

जीआरपी की फिरफ्त में चोरी का आरोपित

कानपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर सेंट्रल की जीआरपी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी आरोपित चंदन सिंह को कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित साल 2018 से चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। यह जानकारी सोमवार काे जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने दी।

इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 में दर्ज हुए चोरी के मुकदमे में आरोपित चन्दन सिंह काफी समय से फरार चल रहा था। कई बार पुलिस उसे गिरफ्तार करने भी पहुंची थी लेकिन उसे पहले से ही पुलिस की आने की भनक लग जाती थी।

जिसके चलते न्यायलय द्वारा उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी कर दिया गया था। इसी क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे कौशांबी जिले के पूरब शरीरा स्थित उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन ले आयी।

आगे उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप