जम्मू, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नौशेरा से किसानों का दल जम्मू के लिए रवाना हुआ जिसे हॉर्टिकल्चर विभाग के तहत भेजा गया है। इस अवसर पर एडीसी नौशेरा प्रीतम लाल थापा ने किसानों के दल को झंडी दिखाकर रवाना किया।
किसानों का यह दल जम्मू में आयोजित कार्यक्रमों और प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेकर नई तकनीकों और आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी प्राप्त करेगा। हॉर्टिकल्चर विभाग का उद्देश्य किसानों को कृषि और बागवानी में उन्नत तकनीकों से परिचित कराना और उनकी उत्पादकता बढ़ाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
