
जबलपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मप्र के जबलपुर में घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर द्वारका नगर क्षेत्र में मंगलवार एक किराना दुकान एवं गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा गोदाम और दुकान धुएं से भर गया। आसपास के निवासियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 15 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था।
दरअसल इस संबंध में दुकान संचालक दिनेश लेखवानी ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए उन्होंने ड्राइफ्रूट, पोहा, मुरमुरा और अन्य किराना सामान का एक्स्ट्रा स्टॉक मंगवाया था लेकिन भीषण आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।
मौके पर आग बुझाने गर्मियों के साथ पुलिस बल भी पहुंचा, लेकिन इसी बीच गोदाम की वायरिंग में करंट फैल गया जिससे पुलिस कर्मियों में से एक करंट की चपेट में आ गया, आनंद-फानन में बिजली विभाग को बुलाकर बिजली कनेक्शन कटवाया गया। वहीं दुकान संचालक ने फायर ब्रिगेड पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया था, लेकिन टीम करीब एक घंटे बाद पहुंची। अगर समय पर सहायता मिल जाती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जबलपुर में लगातार अग्निकांड हो रहे हैं। इसके पहले गलगला में एक तीन मंजिल दुकान में आग लग चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
