Uttar Pradesh

बिसरख में अतिक्रमण पर ग्रेनो प्राधिकरण का चला बुलडोजर,18करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराई

ग्रेटर नोएडा के अभियान

ग्रेटर नोएडा,30जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार शाम बिसरख एमनाबाद में अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई में 8900 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी करीब 18 करोड रुपए कीमत होने का आकलन है। यह प्राधिकरण की अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि बिसरख ऐमनाबाद के खसरा संख्या 225 में प्राधिकरण की अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। सीईओ के निर्देश पर एसीईओ सुमित यादव ने वर्क सर्किल -3 की टीम से मौके पर जांच कराई, जिसमें सूचना सही मिलने पर बुधवार शाम को वर्क सर्किल तीन की टीम ने कार्रवाई की। अतिक्रमण करने वालों ने मौके पर आरएमसी प्लांट लगा रखा था और चारदीवारी कर रखी थी। साथ ही कुछ कमरे बनाने की फिराक में थे। वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के नेतृत्व में मैनेजर रोहित गुप्ता व टीम ने मौके पर जाकर जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

———-

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top