श्रीनगर, 25 अगस्त हि.स.। पुलिस ने सोमवार को मध्य कश्मीर के श्रीनगर के सफाकदल इलाके की इकबाल कॉलोनी में कूड़े के ढेर से एक पुराना, जंग लगा हथगोला बरामद किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इकबाल कॉलोनी में कूड़े के ढेर में यह ग्रेनेड देखा गया।
अधिकारी ने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक पुराना, जंग लगा ग्रेनेड प्रतीत होता है और इसे आगे की जाँच के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया है।
मामले का संज्ञान लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
