Uttar Pradesh

काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव पर वीर सपूतों को याद कर किया गया नमन

सुनी संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित करते हुए एमएलसी बृजेश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया
काकोरी कांड के शहीदों को याद करते हुए प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एमएलसी बृजेश कुमार सिंह
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी और एमएलसी बृजेश सिंह

जौनपुर,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्ति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य गणमान्य के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सदस्य विधान परिषद के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्ति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक कैप्टन अजीत पांडे, राजबहादुर पाल, के.के. सिंह, लालचन्द मौर्य, संतोष कुमार यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह, पन्ना लाल, राम निरंजन सहित अन्य भूतपूर्व सैनिको और स्वतन्त्रता सेनानी के परिजनों और एनसीसी के अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजो को चुनौती देने वाली घटना थी। इस घटना ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरो कर राष्ट्रवाद और स्वतन्त्रता के लिए सबको प्रेरित किया। जन-जन में देश के आजादी के लिए एक भावना जागृत किया कि देश को आजाद कराना ही है। जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना अंग्रेजों के लिए एक चुनौती थी। हमारे देश के वीरों ने अपने प्राणों को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उस दौर को याद करने पर हमारी आंखो में आंसू आ जाएंगे। हम सभी आज उन वीर सपूतों, शहीदों स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों को नमन करते है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज का दिन उन वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने देश भक्ति गीत ’’ए मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान’’ और ’’हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए’’ गाकर सबको राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत कर दिया।मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी गई।कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top