
-बापू का शांति और सद्भाव का संदेश सीमाओं से परे, पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्राेत
रायपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान के 8 दिवसीय दाैरे पर है। वहीं आज रविवार काे मुख्यमंत्री साय टोक्यो के ‘लिटिल इंडिया’ पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बापू का शांति और सद्भाव का अमर संदेश सीमाओं से परे जाकर पूरे विश्व में मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
मुख्यमंत्री साय ने एक्स पर पाेस्ट कर लिखा- “Started the day with a visit to Tokyo’s ‘Little India’, paying my respects to Mahatma Gandhi. His timeless message of peace and harmony transcends India’s borders and resonates with people across the world.”
टोक्यो दौरे के दौरान मुख्यमंत्री लगातार छत्तीसगढ़ की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी के विचार आज भी विश्व के लिए मार्गदर्शक हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
