RAJASTHAN

पर्यावरण संरक्षण के लिए 16 नवम्बर को पिंकसिटी में होगी ग्रीन हार्टफुलनेस रन

पर्यावरण संरक्षण के लिए 16 नवम्बर को पिंकसिटी में होगी ग्रीन हार्टफुलनेस रन

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऐसे समय में जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन और कार्बन उत्सर्जन को लेकर चिंतित है। ग्रीन हार्टफुलनेस रन पर्यावरण चेतना को नई दिशा देने जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन रन कही जाने वाली यह दौड़ 16 नवम्बर को देश के 119 से अधिक शहरों में एक साथ आयोजित की जाएगी।

इस कार्यक्रम समन्वयक हार्टफुलनेस संस्थान के तरुण तोषनीवाल ने बताया कि जयपुर में यह दौड़ चित्रकूट स्टेडियम से आरंभ होगी। फीट इंडिया और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र और पर्यावरण प्रेमी भाग लेंगे। दौड़ 1, 2.5 और 5 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में होगी, जिनमें प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस दौड़ से प्राप्त आय फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस के वृक्षारोपण अभियानों के लिए समर्पित की जाएगी। संस्था ने अब तक 22 हजार से अधिक पेड़ लगाकर उनका नियमित रखरखाव किया है। इस पहल का उद्देश्य भारत की स्थानीय और लुप्तप्राय वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करना है।

ग्रीन हार्टफुलनेस रन का यह आयोजन न केवल फिटनेस का संदेश देगा। बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित धरती के निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम सिद्ध होगा।

—————

(Udaipur Kiran)