Madhya Pradesh

रालामण्डल अभ्यारण्य के पहाड़ी क्षेत्र में उभरते महानगर के लिए विकसित होगा ग्रीन कॉरिडोर

रालामण्डल अभ्यारण्य के ईको सेंस्टिव जोन को लेकर बैठक

– छह विभाग परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए जल्द करेंगे फील्ड विजिटः संगाभायुक्त दीपक सिंह

इंदौर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को रालामण्डल अभ्यारण्य के अंतर्गत आवासीय भूमि उपयोग हेतु तैयार किये गए नियोजन मापदण्ड के संबंध में ईको सेंस्टिव जोन समिति की बैठक हुई। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने रालामण्डल अभ्यारण्य वन क्षेत्र के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईको सेंस्टिव जोन के अंतर्गत आवासीय भूमि उपयोग हेतु तैयार किये गए नियोजन मापदण्ड के संबंध में परीक्षण किया जाए कि रालामण्डल में आसपास का क्षेत्र निर्माण का क्या स्वरूप हो। इसके अलावा महानगर के रूप में उभरे शहर इंदौर के लिए ऑक्सीजन बॉक्स अत्यन्त आवश्यक है, इसलिए रालामण्डल अभ्यारण्य क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियों को मिलाते हुए ग्रीन कॉरिडोर का विकास किया जाये। इसके लिए उन्होंने नगर एवं ग्राम निवेश, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, वन विभाग, राजस्व और मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को संयुक्त रूप से फील्ड विजिट कर रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए हैं।

संभागायुक्त ने कहा कि रालामण्डल अभ्यारण्य के ईको सेंस्टिव जोन से एक किलोमीटर की परिधि में सघन नगरीय विकास नहीं किया जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि रालामण्डल एवं उसके आसपास स्थित पहाड़ियों की नेटर्किंग किस प्रकार से की जाये, जिससे वन्य प्राणियों को स्वतंत्र रूप से विचरण करने में आसानी हों।

बैठक में बताया गया कि रालामण्डल अभ्यारण्य के ईको सेंस्टिव जोन से एक किलोमीटर की परिधि में सघन नगरीय विकास न हो। इस संबंध में भूमि उपयोग हेतु जो मापदण्ड है, इसके अनुसार भूखण्ड का न्यूनतम क्षेत्रफल 500 वर्गमीटर हो, भू-आच्छादित क्षेत्र अधिकतम 15 प्रतिशत हो, भवन की अधिकतम ऊंचाई 12.50 मीटर हो तथा खुला क्षेत्र कुल आवेदित क्षेत्रफल का 10 प्रतिशत हो।

बैठक में मुख्य वन संरक्षक पीएन मिश्रा, अपर कलेक्टर गौरव बैनल, लोक स्वास्थ्य यां‍त्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता संजय कुमार, नगर एवं ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक सुभाषीश बेनर्जी, संयुक्त कलेक्टर प्रिया पटेल, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एसएन द्विवेदी, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी योहन कटारा, प्रहलाद सिंह वर्मा एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।——————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top