Madhya Pradesh

बड़वानी में ग्रीन कमांडो अभियान, स्वास्थ्य अमले ने सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों में पहुँचाई स्वास्थ्य सेवाएं

बड़वानी में ग्रीन कमांडो अभियान

– स्वास्थ्य विभाग के 136 अमले द्वारा कुल 12 हजार 643 स्वास्थ्य जांचे की गई

इंदौर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में सेवा पखवाड़े में अनुपम नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से दूर जनजातीय लोगों तक पहुँच सुनिश्चित करने का ग्रीन कमांडो अभियान सार्थक साबित हुआ है। कलेक्टर जयति सिंह के प्रयासों को स्वास्थ्य अमले के 136 दलों ने शनिवार को सतपुड़ा की पहाड़ियों और नदियों को बोना साबित कर हर घर फलिये तक अपनी दस्तक दी। बड़वानी जिले में रोसर सेक्टर में कई फलिये है, जहां आलीराजपुर जिले के ककराना से बोट के माध्यम से दल सेमलेट ग्राम पंचायतों में पहुँचा। कलेक्टर ने बताया कि वास्तविक डेटा देर रात तक दलों के पहुँचने पर सामने आ सकेगा। लेकिन शाम तक अनुमानित 1500 से अधिक विभिन्न जांचे और टीके लगाए गए।

ग्रीन कमांडो अभियान में मिली बड़ी कामयाबी

बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह ने बताया कि रोसर सेक्टर में सेवा पखवाड़े अंतर्गत जिला प्रशासन ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। ग्रीन कमांडो अभियान में कुल 4510 घरों तक स्वास्थ्य विभाग के 136 अमले द्वारा कुल 12 हजार 643 स्वास्थ्य जांचे की गई। इस दौरान अमले ने 84 पीडब्ल्यूडी, 290 एएनसी चेकअप, 4676 हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग, 3960 सिकल सेल जांच, 712 टीबी की जांच, 2921 एनसीडी की जांच, 80 एमसीपी कार्ड वितरण 50 सेम व मेम बच्चों को चिन्हित किया गया।

आलीराजपुर जिले के मार्ग से भादल, धजारा और करही के फलियों में पहुँचे दल

ग्रीन कमांडो अभियान में सबसे बड़ी चुनौती क्षेत्र में पहाड़िया और बड़ी नदिया रही है, इसके लिए प्रशासन ने बोट के माध्यम से ऐसे क्षेत्र में दस्तक दी। रोसर सेक्टर के सेमलेट पंचायत के करही, पटेल फलिया, धजारा, आश्रम फलिया, कोट बांधनी और भादल पहुँचने के लिए आलीराजपुर जिले में नर्मदा तट पर बसे ककराना गांव से पहुँचे। अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और कलेक्टर जयति सिंह, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top