RAJASTHAN

ग्रेटर निगम महापौर ने चित्रगुप्त पार्क में किया पौधारोपण

निगम

जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को मानसरोवर के वार्ड 70 कावेरी पथ, चित्रगुप्त पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रकोष्ठ जयपुर शहर के अध्यक्ष संजय जैन, चैयरमेन पारस जैन, पार्षद रामवतार गुप्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

महापौर डॉ. सौम्या ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है इसलिए मानसून के दौरान हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ग्रेटर निगम सभी जोन कार्यालयों में पौधा वितरण केंद्र बनाया है। अब तक 25000 पौधे पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, समितियों एवं आमजन को वितरित कर हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top