
जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मालवीय नगर जोन के वार्ड 142 स्थित लाल कोठी सब्जी मंडी में बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी, उपायुक्त (मालवीय नगर जोन) प्रियवत चारण और सदस्य योगेश शर्मा के साथ-साथ नगर निगम के अभियंता प्रदीप मिश्रा, मंडी अध्यक्ष राजकुमार, जगदीश सैनी, ग्रेटर की टीम, एनएसएस वॉलंटियर्स एवं मंडी व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंडी परिसर में सौर ऊर्जा संचालित थैला वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया, जिसके जरिए ग्राहकों को कपड़े के थैले आसानी से उपलब्ध होंगे। अधिकारियों ने व्यापारियों और खरीदारों से अपील की कि वे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद करें और कपड़े से बने थैलों को अपनाएं।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक दुकान पर जाकर दुकानदारों और उपभोक्ताओं को कपड़े के थैलों के उपयोग के लिए जागरूक किया गया तथा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। प्रत्येक दुकान पर स्वच्छ प्रतिष्ठान – प्लास्टिक मुक्त प्रतिष्ठान का स्टिकर लगाया गया। सभी व्यापारियों ने सामूहिक शपथ ली कि आज से लालकोठी मंडी में प्लास्टिक थैलों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी ग्राहक के पास थैला उपलब्ध नहीं होगा तो उसे कपड़े का थैला वेंडिंग मशीन से खरीदने के बाद ही सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। यह मशीन विशेष रूप से सौर ऊर्जा से संचालित है। ग्राहक केवल 5 रुपए में कपड़े का थैला प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए मशीन पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह पहल न केवल प्लास्टिक मुक्त मंडी की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।
इधर, मुरलीपुरा जोन के वार्ड संख्या 8 में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई। वार्ड क्षेत्र में खराब पड़ी हाथगाडिय़ों को रंग-रोगन कर नया स्वरूप दिया गया और उन पर पौधे लगाकर सजाया गया। इन गाडिय़ों को वेस्ट टू वंडर का नाम दिया गया है। यह पहल न केवल कचरे के पुन: उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
