RAJASTHAN

हडको से ग्रेटर निगम को सीएसआर मद में मिले एक करोड़,सीवरेज सफाई में होगा उपयोग

निगम

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम मुख्यालय में गुरूवार को नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी को हडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर कुमार भटनागर द्वारा हडको सीएसआर योजनान्तर्गत सीवर की साफ-सफाई के लिए सुपर सकर मशीन क्रय करने के लिए एक करोड़ की सहायता अनुदान का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

ग्रेटर निगम द्वारा शहर की सीवर जाम की समस्या के निराकरण के लिए सुपर सकर मशीन का प्रस्ताव रखा गया था। जिसके तहत राजस्थान राज्य बजट 2025-2026 के अन्तर्गत घोषणा की गई थी। हडको सीएसआर अनुदान के अतिरिक्त शेष राशि का भुगतान ग्रेटर निगम द्वारा किया जावेगा। आयुक्त द्वारा बताया गया कि सुपर सकर मशीन वर्तमान समय की आवश्यकता है जिससे मेनुअल स्केवेंजिंग पर रोकथाम के साथ-साथ शहर में सीवर संबंधी परेशानियों से आमजन को राहत मिलेगी एवं स्वच्छ वातावरण बना रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top