RAJASTHAN

ग्रेटर निगम ने फालोअप शिविर में किया 237 आवेदनों का निस्तारण

निगम

जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम द्वारा मंगलवार को सांगानेर जोन में सामुदायिक केन्द्र सांगानेर में फालोअप शिविर आयोजित किया गया। सांगानेर जोन के शिविर में जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के 155 आवेदनों के प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए। जनआधार के 70 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। घर-घर कचरा संग्रहण के 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नाम हस्तान्तरण के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बुधवार को मुरलीपुरा जोन में कार्यालय मुरलीपुरा जोन मुरलीपुरा सब्जी मण्डी के पास आयोजित किया जाएगा।

ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जोनवाइज 03 से 07 नवम्बर तक फॉलोअप शिविर संबंधित जोन कार्यालयों पर आयोजित किए जा रहे है। इन सभी कैम्पों में आमजन से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जा रहा है। पूर्व में भी 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविर आयोजित किए गए थे। यदि कोई व्यक्ति समस्यानिस्तारण के लिए शिविरों में नहीं आ पाया हो तो इन शिविरों के माध्यम से अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश