
जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम और जिंदल ग्रुप द्वारा बुधवार को लांगडिय़ावास वेस्ट टू एनर्जी प्लान्ट पर पौधारोपण महाभियान एक पेड़ माँ के नाम, हरियालो राजस्थान के तहत 10 हजार पौधे लगाए गए। साथ ही नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने प्लांट का निरीक्षण भी किया।
पौधारोपण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य, अधिशासी अभियन्ता, उपायुक्त उद्यान सहित निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रेटर निगम द्वारा 2 हजार पौधे और जिंदल ग्रुप द्वारा 8 हजार पौधे लांगडिय़ावास स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट परिसर में लगाए गए। आयुक्त द्वारा पौधारोपण किए गए। तिलक नगर स्थित तिलक पार्क में तिलक जयंती के अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया तथा पौधारोपण भी किया गया। साथ ही आयुक्त ने पार्क में आमजन की शिकायतों को सुना तथा उनका तत्परता से समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
