RAJASTHAN

दीपावली से पूर्व सफाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर ग्रेटर निगम आयुक्त ने ली बैठक

निगम

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मुख्यालय पर गुरुवार को समीक्षा बैठक कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ऑनलाइन सर्विसेज़, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण, संपर्क पोर्टल, बजट घोषणा सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र कुमार बंसल सहित जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सभी जोन उपायुक्तों से कहा कि प्रतिदिन फील्ड में जाए, मुख्य मार्गों सहित विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें। दीपावली पर्व से पूर्व मुख्य मार्गों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई की जाए तथा रोड साइड कचरा पात्र भी लगवाए जाएं। जीवीपी पॉइंट (गारबेज वल्नरेबल पॉइंट) को शीघ्र सफाई कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाए। खराब लाइटों को दुरूस्त कर नई लाइटें भी लगाई जाए। गौरतलब है कि ग्रेटर निगम की टीमों द्वारा अब तक समस्त जोनों एवं वार्डों में कुल 648 ओपन कचरा डिपो में से 558 ओपन कचरा डिपो समाप्त कर दिए गए हैं। साथ ही शेष 90 ओपन कचरा डिपो की समाप्ति भी टीमों द्वारा की जा रही है। जिससे उन्हें शीघ्र समाप्त कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाए।

आयुक्त ने मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, नगरीय विकास कर के संबंध में कैंप की प्रगति रिपोर्ट, आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए की जा रही फोगिंग संबंधी गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में विद्युत शाखा द्वारा पिछले माह में हैल्प लाइन पर प्राप्त 7861 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें से 7813 शिकायतें निस्तारण करवा दिया गया है। विद्युत शाखा द्वारा रोजाना रात्रिकालीन निरीक्षण कर बन्द लाइटों, सर्किटों को तत्परता से दुरूस्त करवाने का कार्य भी किया जा रहा है। विद्युत शाखा द्वारा 11477 नई लाइटें लगाने के कार्यादेश जारी किए जा चुके है जिसमें से 5220 एलईडी लाइटें नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में लगाई जा चुकी है। शेष लाइट्स दीपावली पर्व से पूर्व निगम क्षेत्राधिकार के वार्डो में लगवा दी जावेगी। उन्होंने बताया कि 10 हजार नई एलईडी लाइटें लगाए जाने का कार्य के प्रस्ताव भी प्रक्रियाधीन है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top