RAJASTHAN

ग्रेटर निगम आयुक्त ने किया देहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का औचक निरीक्षण

निगम

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शुक्रवार को देहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट में म्यूजियम गैलेरी, एसटीपी की कार्य प्रणाली, बायोगैस के उत्पादन, बायोगैस से बिजली का उत्पादन इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता उमंग राजवंशी सहित निगम के अधिकारी फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयुक्त ने देहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट में सर्वप्रथम म्यूजियम गैलेरी का निरीक्षण किया उन्होंने एसटीपी की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली और बायोगैस उत्पादन को भी देखा साथ ही बायोगैस से हो रहे बिजली उत्पादन भी जानकारी ली। सीवरेज शोधन के अतिरिक्त उक्त परियोजना में रो-बायोगैस का उत्पादन भी किया जाता है जिसके उपयोग से विद्युत उत्पादन किया जाकर एसटीपी के विद्युत खर्चे को कम है। इसके अतिरिक्त 1.5 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्र की स्थापना भी की गई है जिससे सौर ऊर्जा उत्पादित कर प्लांट चलाने में उपयोग में ली जाती है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने देहलावास एसटीपी परिसर में अशोक व गुलमोहर के पौधे का पौधारोपण भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top