RAJASTHAN

ग्रेटर निगम ने 5 माह में 500 गौवंश पकड़कर पहुंचाई हिंगोनिया गौशाला

निगम

जयपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा मिशन मोड पर कार्य कर रही है। आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने मंगलवार को हिंगोनिया गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त पशु प्रबंधन, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन सहायक एवं श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मानसून के मध्यनजर रखते हुए गौशाला की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से साफ-सफाई, जल निकासी, पशुओं के लिए चारे व चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निगम आयुक्त ने नंदीशाला एवं बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां रह रहे देशी गोवंश की स्थिति और उनकी देखरेख से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

पशु प्रबंधन शाखा गत 5 माह में ग्रेटर निगम ने शहर से निराश्रित 5 हजार 500 गौवंश को पकड़कर हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केंद्र भेजा गया। इसके अतिरिक्त रोगी पशु वाहन (एंबुलेंस) द्वारा लगभग एक हजार गौवंश को उपचार के लिए गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया के पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया। इसके साथ ही अवैध मीट-मांस की दुकानों-प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई। मीट-माँस की दुकानों-प्रतिष्ठानों के लाइसेंस जारी कर 3 लाख 50 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त किया। ऑनलाइन डॉग रजिस्ट्रेशन से अनुज्ञा पत्र जारी कर लगभग 66 हजार 300 रुपए का राजस्व प्राप्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top