
जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज जयपुर आयुक्त सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के लिए जयपुर की सड़कों पर निकले। दोनों अधिकरियों ने जयपुर शहर में दिखी गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की सख्त निर्देश दिए।।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी सबसे पहले टोंक रोड पहुंचे वहां पर पहले से ही सफाई कर रही ट्रक माउंटेन रोड स्वीपर मशीन की कार्यशैली को देखा । आयुक्त ने रोड पर खड़े होकर स्वयं मशीन की मॉनिटरिंग की ।
आयुक्त ने मौके पर ही रोड स्वीपर मशीन की गति धीमी कर सफाई करने के निर्देश दिए ताकि उचित प्रकार से सड़कों की सफाई हो सके साथ ही सड़कों के कोनों पर पड़ी धूल मिट्टी को भी बेहतर तरीके से साफ करने के निर्देश दिए । इसके बाद आयुक्त जेएलएन मार्ग, झालाना मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद अंबाबाड़ी सब्जी मंडी अंबाबाड़ी नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अंबाबाड़ी सब्जी मंडी पर गंदगी पाई जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की सख्त निर्देश दिए।
वहीं नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल ने निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने चारदीवारी में चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था देखी।
निगम आयुक्त निधि पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार बंद होने के बाद रात्रि में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएं। जिससे कि यातायात प्रभावित नहीं हो। साथ ही निगम आयुक्त ने मेन बाजार की मुख्य सड़क से रात में 12 बजे बाद कचरा उठवा कर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त ने सिविल लाइन, सोडाला, गुर्जर की थड़ी, श्याम नगर इलाके में मैकेनाइज स्वैपिंग मशीन से की जा रही सफाई व्यवस्था को भी देखा। आयुक्त निधि पटेल ने इस दौरान डुलेवो मशीन का निरीक्षण किया और सफाई के समय स्प्रिलिंकर के उपयोग के भी निर्देश दिए, जिससे सड़क पर धूल उड़कर वापस सड़क पर नहीं जमा हो सकें। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में शामिल नए ड्राइवर को भी ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran)
