Jammu & Kashmir

जीसीडब्ल्यू परेड में डोगरी नाटक चंचलो का शानदार मंचन

जीसीडब्ल्यू परेड में डोगरी नाटक चंचलो का शानदार मंचन

जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन (जीसीडब्ल्यू), परेड ग्राउंड, जम्मू के परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग ने रंगयुग – थिएटर फॉर सोशल चेंज एंड सेल्फ रियलाइजेशन तथा 92.7 बिग एफएम के हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी अभियान के तहत बहुचर्चित डोगरी नाटक चंचलो का सफल मंचन किया। प्रख्यात आरजे डॉ. जुही मोहन ने इस नाटक का अनुवाद, रूपांतरण और संपूर्ण अभिनय एकल प्रस्तुति के रूप में किया। करीब 90 मिनट तक चले इस नाटक में उन्होंने घरेलू सहायिका के संघर्ष, शोषण और जीवन की जद्दोजहद को भावनात्मक और सशक्त अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। दर्शकों ने पूरे समय गहन ध्यान से नाटक का आनंद लिया और अंत में खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। नाटक का डिजाइन और निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक कुमार ने किया।

यह प्रस्तुति नादिरा जहीर बाबर के प्रसिद्ध हिंदी नाटक सकुबाई पर आधारित है, जिसे डोगरी रंग में ढालकर पेश किया गया। इस अवसर पर नोडल प्रिंसिपल, ऑल कॉलेजेज जम्मू डिवीजन, डॉ. रविंदर कुमार टिक्कू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रस्तुति कॉलेज के स्किल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक जीवंत मास्टरक्लास साबित हुई। कॉलेज की प्राचार्य ने कहा कि थिएटर से जुड़े हर पहलू, अभिनय, निर्देशन, सेट, प्रॉप्स, लाइट्स और मंच प्रबंधन को छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा और सीखा।

रंगयुग के निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि यह पहल सिर्फ नाटक तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और रचनात्मक अभिव्यक्ति को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि चंचलो जैसे नाटक युवाओं को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने और महिला छात्रों को प्रोफेशनल थिएटर का अनुभव देने का माध्यम हैं। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग अशिष शर्मा (सहायक निर्देशक एवं लाइट्स), शिवन गुप्ता (संगीत एवं ध्वनि), शम्मी धामिर (मेकअप), नेहारिका (प्रॉप्स) तथा स्किल कोर्स के विद्यार्थियों ने प्रदान किया। यह मंचन 92.7 बिग एफएम और रंगयुग के हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी अभियान का हिस्सा था, जिसके अंतर्गत कला को मानवीय कार्यों और आपदा प्रभावित परिवारों की मदद से जोड़ा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top