
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब के न्यू मोती बाग गन क्लब, पटियाला में गत 03 अक्टूबर से चल रही 34वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप (शॉटगन) का शुक्रवार को समापन हुआ। देशभर से आए प्रतिभाशाली निशानेबाज़ों ने इस आयोजन में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में छह स्वर्ण समेत कुल 12 पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। इनमें तीन रजत और तीन कांस्य भी शामिल है।
स्कीट इवेंट में दमदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में अंतिम दिन महिला वर्ग में स्रजल सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूथ, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में 3 स्वर्ण पदक जीते। वहीं अनुष्का लोवंश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में 3 कांस्य पदक अपने नाम किए। वहीं, पुरुष वर्ग में आयान वराही ने यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में 3 स्वर्ण पदक जीतकर अपने अद्भुत निशानेबाज़ी कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि शार्दुल सेन ने तीनों वर्गों में 3 रजत पदक हासिल किए।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी विजेता निशानेबाज़ों को बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के युवा निशानेबाज़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनकी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास ने यह साबित किया है कि प्रदेश में खेल प्रतिभाएँ नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
(Udaipur Kiran) तोमर
