RAJASTHAN

आवासन मंडल की पांच नई योजनाओं को लेकर आमजन में भारी उत्साह

राजस्थान आवासन मंडल

जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान आवासन मंडल द्वारा लांच पांच नई योजनाओं को लेकर आमजन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा अगस्त माह में विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर और अल्प आय वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं को लाया गया है । यही कारण है की 667 में से कुल 608 फ्लैट्स या आवास केवल ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लिए हैं ।

बूंदी जिले की नैनवा आवासीय योजना, पॉकेट-ए एवं पॉकेट-बी में विभिन्न आय वर्ग के लिए 72 स्वतंत्र आवास, कीमत 7 लाख 80 हजार से प्रारम्भ है। बारां जिले की अटरू आवासीय योजना में विभिन्न आय वर्ग के लिए 189 स्वतंत्र आवास, कीमत 7 लाख 60 हजार से प्रारंभ है । बाड़मेर की लंगेरा आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी आय वर्ग के लिए 200 स्वतंत्र आवास, कीमत 8 लाख 61 हजार से प्रारंभ है । धौलपुर की बाड़ी रोड योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी (जी+3) आय वर्ग के लिए 64 फ्लैट्स, लागत 12 लाख 45 हजार से प्रारम्भ। उदयपुर की पानेरिया की मादड़ी में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी (जी+3) आय वर्ग के लिए 142 फ्लैट्स, लागत 11 लाख 68 हजार से प्रारम्भ है ।

उल्लेखनीय है कि केवल उदयपुर में ही पनेरियो की मादड़ी योजना में लगभग 18 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ ही नैनवा और धौलपुर में भी कुल उपलब्ध आवासों से ज़्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं । इन सभी योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं जैसे सुव्यवस्थित सड़कें, सीवरेज प्रणाली, पानी एवं बिजली की माकूल व्यवस्था, ग्रीन पार्क एवं ओपन स्पेस , पार्किंग की सुविधा, आदि शामिल हैं ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top