Jammu & Kashmir

जम्मू पुलिस की नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 41 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशे के खिलाफ अपनी लगातार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जम्मू पुलिस साउथ ज़ोन ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना बाही किला की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 41 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया है।

यह कार्रवाई एसपी साउथ, एसडीपीओ सिटी ईस्ट और एसएचओ बाही किला के नेतृत्व में की गई। नियमित गश्त के दौरान पुलिस पोस्ट नारवाल की टीम ने रेलवे पुली नारवाल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। पूछताछ में उनकी पहचान आशिक हुसैन पुत्र अब्दुल अमजीद निवासी अनंतनाग (फिलहाल सिधड़ा मजींन, जिला जम्मू) और राज मोहम्मद पुत्र सैफ अली निवासी चक मंगा गुजरा, जिला सांबा के रूप में हुई।

तलाशी लेने पर दोनों के पास से 41 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इस संबंध में थाना बाही किला में मामला एफआईआर नंबर 259/2025 धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

जम्मू पुलिस ने दोहराया है कि समाज से नशे के खतरे को खत्म करने के लिए उसकी मुहिम जारी रहेगी और आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशा तस्करी या बिक्री से जुड़ी किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें, उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top