Assam

मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, उगाही और ड्रग्स तस्करों पर कसा शिकंजा

मणिपुर में गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीरें।

इम्फाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में उगाही और नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी एवं कॉम्बिंग अभियान चलाए। इस दौरान बीते 24 घंटे में कई आरोपितों को दबोचने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने केसीपी (पीडब्ल्यूजी) का कैडर युमनाम मिलांजित मैतेई (33), निवासी लैरेनकबी अवांग लीकाई ममंग लेइराक, इम्फाल पश्चिम को घारी माखा लीकाई, लम्फेल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह घाटी क्षेत्र के कॉलेजों और आम जनता से उगाही में संलिप्त था। उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

उसी दिन एक अन्य अभियान में ड्रग तस्कर मोहम्मद अरूब खान इफाम उर्फ खांसा (26), निवासी क्वाक्ता खु्मान वार्ड नं. 5 को क्वाक्ता सबल लीकाई, एनएच-02 टिड्डिम रोड से फौगकचाओ इखाई थाना क्षेत्र, बिष्णुपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10 साबुनदानी (113 ग्राम हेरोइन पाउडर), एक चारपहिया वाहन और एक मोबाइल हैंडसेट सिम कार्ड सहित बरामद किया गया।

इसी दिन, एक अन्य अभियान में क्वाक्ता तेराखोंगशांगबी बाजार, एनएच-02 टिड्डिम रोड से दो और ड्रग्स तस्कर पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद नजरुद्दीन उर्फ बाबू फिसुबाम (42) और मोहम्मद अल्ताब खान उर्फ बॉय मोजिंगमयुम (31) के रूप में हुई। दोनों बिष्णुपुर जिले के क्वाक्ता वार्ड नं. 8 के निवासी हैं। उनके पास से 22 साबुन केस (256 ग्राम हेरोइन पाउडर), एक चारपहिया वाहन और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि राज्य से उगाही और नशे के नेटवर्क को खत्म करने तक यह अभियान जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top