
रोटरी हिसार ने दिव्यांगजनों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान
हिसार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिंदगी की जंग में संघर्षरत दिव्यांगजनों के चेहरों
पर खुशी की एक नई किरण दिखाई दी, जब रोटरी क्लब हिसार ने उन्हें सहारे नहीं, बल्कि
आत्मनिर्भरता के पंख थमा दिए। रोटरी भवन, कृष्णा नगर में आयोजित एक सादगीपूर्ण लेकिन
भावनाओं से भरे कार्यक्रम में क्लब की ओर से छह ट्राइसाइकिल और छह व्हीलचेयर जरूरतमंद
दिव्यांग पुरुषों और महिलाओं को भेंट की गईं।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. केके वर्मा ने साेमवार काे बताया कि हिसार शहर ही नहीं, बल्कि आसपास
के गांवों से भी कई दिव्यांग व्यक्तियों ने मदद की गुहार लगाई थी। उनकी पीड़ा को समझते
हुए रोटरी हिसार ने इन उपकरणों की व्यवस्था की। सभी लाभार्थी बेहद गरीब और बीपीएल परिवारों
से संबंध रखते हैं। इन ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर के माध्यम से अब वे अपने पैरों पर
खड़े होकर जीवन को नए आत्मविश्वास के साथ जी सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक
माहौल देखने को मिला। जब किसी ने अपने नए वाहन पर पहली बार हाथ रखा तो किसी की आंखों
से आभार के आंसू झलक पड़े। एक लाभार्थी ने कहा कि अब वह खुद बाजार जा सकेगा, किसी पर
निर्भर नहीं रहेगर। यह सुनकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। इस सेवा कार्य में
क्लब के कई रोटेरियन पवन रावलवासिया, अश्वनी गर्ग, हरीश बुड़ाकिया, जयकुमार बंसल, मोहित
गुप्ता, योगेश मित्तल, प्रदीप गुप्ता, मनोज माहेश्वरी, सुनील गोयल, विजय गर्ग, डीएन
सिंगला और पंकज बुड़ाकिया प्रेरणा का स्रोत बने रहे।
रोटरी हिसार के सदस्यों ने केवल ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर ही नहीं दीं, बल्कि
कई लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और वापस घर भेजने की भी व्यवस्था की,
क्योंकि उनमें से कई चलने-फिरने में असमर्थ थे और उनके पास ऑटो रिक्शा तक का किराया
देने की क्षमता नहीं थी। यह मानवीय पहल वास्तव में रोटरी की सेवा भावना का ज्वलंत उदाहरण
बनी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
