-सेक्टर-49 में स्ट्रीट लाइट के खंभे में आया करंट
गुरुग्राम, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां बिजली के एक खंभे में जलभराव के कारण आए करंट से एक ग्राफिक डिजायनर युवक व दो गायों की मौत हो गई। यह घटना सेक्टर-49 की है। ग्राफिक डिजाइनर युवक जिम से अपने घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार सेक्टर-49 में बुधवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे ग्राफिक डिजाइनर युवक अक्षत जैन जिम से घर जा रहा था। जब वह एक बिजली के खंभे के पास से निकल रहा था तो वह खंभे में फैले बिजली के करंट की चपेट में आ गया। 25 साल के अक्षत जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही वहां करंट लगने से दो गायों की भी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। बता दें कि पिछले साल भी बरसात के बीच एक पोल के पास बिजली के खुले पड़े तारों से भी ऐसे ही हादसा हुआ था।
(Udaipur Kiran)
