Uttrakhand

ग्राफिक एरा ने दूसरे दिन भी आपदा पीड़ितों के लिए भेजा राशन

देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । धराली और हर्षिल के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ग्राफिक एरा ने शुक्रवार को खाद्यान्न की दूसरी खेप भेजी है। ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने आज भी मातली हवाई पट्टी और चिन्यालीसौड में आपदा पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। इससे पहले ग्राफिक एरा ने राशन के पैकेट भेजे थे।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने आज दोपहर हरी झंडी दिखाकर खाद्यान्न से लदी गाड़ियों को उत्तरकाशी के लिए रवाना किया। इस मौके पा डॉ. घनशाला ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार व उत्तरकाशी जिला प्रशासन जुटा है। ग्राफिक एरा की आपदा राहत टीम से प्राप्त खाद्यान्न प्रशासन ने हैलीकॉप्टरों के जरिये प्रभावित लोगों तक भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा आपदा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए जो भी संभव होगा वह करेगा।

इसके बाद ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने धराली और हर्षिल से मातली स्थित आईटीबीपी के मैदान लाये गये शिविर में कई लोगों का उपचार किया। इस टीम में डॉ अंकिता तोमर के अलावा अभिषेक यादव, निर्मला शाही, अंग्रेज सिंह, पवन आदि शामिल हैं। डॉक्टरों की दूसरी टीम को जिला प्रशासन ने चिन्यालीसौड हवाई पट्टी पर पहुंचने वालों की मदद करने का आग्रह किया था।

देहरादून से ग्राफिक एरा ने आज 4550 किलोग्राम से अधिक आटा, चावल, दालें, चीनी, मसालों, चाय पत्ती, तेल आदि के पैकेट चार गाड़ियों से उत्तरकाशी भेजे हैं। उत्तरकाशी में राहत कार्यों के ग्राफिक एरा के राहत अभियान दल ने डेरा डाल रखा है। इस दल में टीम लीडर डॉ. अमर डबराल व टीम कॉर्डिटनेटर डॉ अनुज थपलियाल के साथ डॉ. रविश कुकरेती, कार्तिकेय रैना, अनूप बहुगुणा, राहुल वैष्णव और जन्मेजय शाह शामिल हैं। यह टीम प्रशासन की मदद से राशन के पैकेट पीड़ित परिवारों तक पहुंचाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top