Uttrakhand

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज को मिली एनएबीएच की शीर्ष स्टैंडर्ड की मान्यता

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज

देहरादून, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) के सबसे शीर्ष स्टैंडर्ड (6वें संस्करण) की मान्यता प्राप्त करने वाला यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज बन गया है।

एनएबीएच मान्यता को भारत में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा का स्वर्ण मानक माना जाता है। एनएबीएच अब तक पांचवें संस्करण की मान्यता प्रदान करता आ रहा था, जिसमें 500 मापदंड शामिल थे। इन सभी पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही इसकी मान्यता दी जाती थी। इसके हाल ही में लागू किए गए छठे संस्करण में 600 से अधिक कठोर मापदंड जिनमें रोगी सुरक्षा, क्लीनिकल गुणवत्ता, आधुनिक चिकित्सा शिक्षा, संक्रमण नियंत्रण और अकादमिक एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल है। इन चुनौती पूर्ण मानकों पर ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज खरा उतरा है।

इस उपलब्धि पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डाॅ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज को एनएबीएच के सबसे शीर्ष स्टैंडर्ड की मान्यता की उपलब्धि केवल एक मान्यता नहीं बल्कि संस्थान की उस सोच और दृष्टिकोण की पुष्टि है जिसके केंद्र में हमेशा उत्कृष्टता रही है। उन्होंने कहा कि केवल डॉक्टर तैयार करना नहीं है बल्कि ऐसे संवेदनशील और जिम्मेदार चिकित्सक बनना है जो समाज की सेवा को अपना धर्म माने।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top