HimachalPradesh

इंडस ग्लोबल स्कूल नेरचौक में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे, नन्हें बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ग्रैंडपेरेंटस डे के अवसर पर बच्चों के अभिभावक।

मंडी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इंडस ग्लोबल स्कूल नेरचौक के प्ले ग्रुप और बालवाटिका-1 के विद्यार्थियों द्वारा ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकार्यक्रम में नन्हेमुन्नों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनोरंजक गतिविधियाँ, आकर्षक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। पूरे वातावरण में उत्साह और आनंद का संचार हुआऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों में पारिवारिक मूल्यों को स्थापित करना और अपने बड़ों के प्रति सम्मान एवं आदर की भावना विकसित करना है। विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है।

विद्यालय की प्राचार्या सोनिया पवार ने सभी उपस्थित ग्रैंडपेरेंट्स का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top