


कोकराझार (असम), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल और जुनून के उत्सव में डूबे कोकराझार में आज एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट- इंडियन ऑयल डुरंड कप के 134वें संस्करण की ट्रॉफी डिस्प्ले समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ऐतिहासिक डुरंड कप ट्रॉफी, 1904 में शिमला के नागरिकों द्वारा भेंट की गई शिमला ट्रॉफी (रोलिंग ट्रॉफी) और विजेताओं के पास स्थायी रूप से रहने वाली राष्ट्रपति कप ट्रॉफी को कोकराझार के बोड़ोफा सांस्कृतिक परिसर में उत्साह और स्थानीय गर्व के वातावरण में प्रदर्शित किया गया।
इस समारोह की मुख्य अतिथि रहीं अ सम सरकार की खेल एवं युवा कल्याण, स्वदेशी एवं जनजातीय आस्था एवं संस्कृति (पुरातत्व) मंत्री नंदिता गार्लोसा। उनकी उपस्थिति ने राज्य के युवाओं के विकास और खेल उत्कृष्टता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
उनके साथ इस कार्यक्रम में असम सरकार के केबिनेट मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म, सेना के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल एचएस बजाज (चीफ ऑफ स्टाफ, गजराज कोर), मेजर जनरल राजेश अरुण मोगे (जनरल ऑफिसर कमांडिंग, बंगाल सब एरिया) और मेजर जनरल रोहिन बावा (जनरल ऑफिसर कमांडिंग, रेड हॉर्न्स डिवीजन)। रेड हॉर्न्स डिवीजन इस आयोजन का मेजबान रहा, जो भारतीय सेना की इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका और सेना-जन सहयोग की भावना को दर्शाता है।
कोकराझार लगातार तीसरे वर्ष इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मेज़बान बना है और इसकी लोकप्रियता और महत्त्व में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वर्ष कोकराझार के साई स्टेडियम में छह मुकाबले खेले जाएंगे, जो इस क्षेत्र के राष्ट्रीय फुटबॉल मानचित्र पर उभरते महत्व को दर्शाता है।
इस बार के संस्करण में भाग ले रही हैं प्रतिष्ठित टीमें जैसे बोड़ोलैंड एफसी, पंजाब एफसी, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) फुटबॉल टीम और कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी, जिनके बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले पूरे बोड़ोलैंड क्षेत्र को खेल भावना में एक सूत्र में बांधने का कार्य करेंगे।
डुरंड कप इस वर्ष पांच राज्यों के छह स्थलों पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय और मणिपुर में आयोजित हो रहा है, जो यह प्रमाणित करता है कि फुटबॉल सीमाओं से परे जाकर लोगों को जोड़ने और एक समृद्ध विरासत रचने का माध्यम बनता है।
कोकराझार में जब इन भव्य ट्रॉफियों का शोभायात्रा के रूप में आगमन हुआ, तो यह नज़ारा न केवल खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि नई उम्मीदों और सपनों को भी जन्म देने वाला क्षण बन गया।
कोकराझार में इंडियन ऑयल डुरंड कप के 134वें संस्करण का उद्घाटन समारोह 27 जुलाई को साई स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सैन्य शिष्टता और फुटबॉल उत्सव का एक भव्य मिश्रण होगा। इसी दिन टूर्नामेंट का पहला मैच आईटीबीपी फुटबॉल टीम बनाम कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी के बीच खेला जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला हजारों दर्शकों की उपस्थिति में फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत करेगा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
