Haryana

जींद : पालवां में बनेगा भव्य वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास : कृष्ण बेदी

दाडऩ खाप चबूतरा पालवां पर आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां के पास 2400 गज जमीन में बनने वाले वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास निर्माण को लेकर शनिवार को भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी पहुंचे। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री, असंध विधायक योगेंद्र राणा, बवानीखेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि एवं सोनीपत डीसी सुशील सारवन पहुंचे। भूमि पूजन के बाद सर्वजातीय दाडन खाप चबूतरा पालवां पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा किया गया।

खाप के प्रधान, सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीते कई दिनों से अपनी टीम के साथ हरियाणा वाल्मीकि महासभा के प्रदेश महासचिव सत्यवान ढिलौड लगे हुए थे। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी एवं विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा 31-31 लाख ग्रांट देने की घोषणा की। विधायक योगेंद्र राणा, विधायक कपूर वाल्मीकि ने 11-11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि उचाना में अब तक कोई भी वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास नही था। यहां पर 2400 गज में भव्य वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास का निर्माण होगा। कांग्रेस ने कभी पिछड़ा समाज के लिए कुछ नही किया।

भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से महापुरूषों की जयंती मना जाने लगी है। जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो वो एक परिवारिक जयंती मनाई जाती थी। जो भी कोई यूनिवसिर्टी, कॉलेज सहित बड़े प्रोजेक्ट बनते थे वो मुख्यमंत्रियों के बाप, दादाओं के नाम पर बनते थे। जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से महापुरूषों के नाम से संस्थान बनने लगे है। हिसार में जो एयरपोर्ट बना है वो भाजपा की देन है। हिसार के आसपास के साथ-साथ जींद जिले को भी इसका फायदा मिलेगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के निर्माण के बाद नई जागृति समाज एवं क्षेत्र में आएगी। छात्रावास जो बनेगा वो आने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी। बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी। सभी सुविधाएं बच्चों को मिलेगी तो वो देश, समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे नशे से दूर जाएंगे। समाज की एकता समरसता के लिए काम करेंगे। भिवानी के मनीषा हत्याकांड पर कांग्रेस के आरोपों पर बोलते हुए बेदी ने कहा कि विपक्ष बेवजह की बात कर रहे है। दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है। मनीषा के पिता ने भी कह दिया है कि मेरी बेटी की लाश पर राजनीति न करो। सीबीआई जांच, बोर्ड से पोस्टमार्टम, रोहतक से पोस्टमार्टमए एम्स से पोस्टमार्टम जो भी उनकी मांग थी वो सभी मांगे सरकार ने मानी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top