
गाजियाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बहुत जल्द भव्य स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 92 करोड़ 22 लाख 49 हजार के प्रोजेक्ट को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इसे राज नगर एक्सटेंशन में बनाया जाएगा, कार्यदाई संस्था सी एंड डी एस उत्तर प्रदेश जल निगम है।
परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए खेल विशेषज्ञ को भी समिति का सदस्य बनाया जाएगा। जिनकी देखरेख में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण कार्य सम्पादित कराया जाएगाl
गाजियाबाद में खिलाड़ियों को भी विशेष लाभ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्वीकृति देने के लिए महापौर सुनीता दयाल ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निविदा की समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए तेजी से कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
महापौर ने बताया कि गाजियाबाद में भव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनने से शहर के खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल बनेगा, खेल जगत की अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए गाजियाबाद का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लाभ उठाएंगे। राज नगर एक्सटेंशन जो शहर के बीचों बीच है, 48000 स्क्वायर मीटर एरिया में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। आउटडोर तथा इनडोर सभी गेम की सुविधा और व्यवस्था होगी।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि क्रिकेट पिच, फिट इंडिया जोन, किड्स प्ले एरिया, टेनिस लॉन, वॉली बॉल, वॉकिंग एंड जॉगिंग की व्यवस्था हेतु निर्माण कराया जाएगा, बैडमिंटन बास्केटबॉल जिमनास्टिक जूडो कबड्डी शूटिंग सॉफ्टबॉल स्विमिंग ताइक्वांडो वॉलीबॉल योगा व अन्य 30 इंडोर गेम होंगेl उन्होंने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत नगर निगम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को स्वीकृति शासन से मिल गई है। स्थानीय लोगों के लिए खेल और सामाजिक मेलजोल का मंच बनेगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए गाजियाबाद का स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अच्छा प्लेटफार्म बनेगा।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण अनुकूल मॉडल के क्रम में हरित तकनीक और संसाधनों का उपयोग करते हुए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा, सभी वर्ग के लिए सुलभ और समावेशी सुविधा भी होगी। इ समें पार्किंग व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य होंगे। एक भव्य बिल्डिंग का भी निर्माण स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगा। जिसमें बैंक्विट एंड पार्टी लॉन भी बनाया जाएगा। जिसका एरिया लगभग 1033 स्क्वायर फीट रखा जाएगा, ओपन कैफेटेरिया जिसमें 60 सीटिंग कैपेसिटी रहेगी, गेस्ट रूम बोर्ड गेम रूम योग रूम डॉक्टर क्लीनिक, ग्राउंड सहित दो मंजिल बिल्डिंग का निर्माण होगा जो खिलाड़ियों के लिए सुविधाजनक रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
