RAJASTHAN

भव्य ऋषि मेले का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ

भव्य ऋषि मेले का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ
भव्य ऋषि मेले का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ

अजमेर, 10 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । महान् समाज सुधारक महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित आर्यसमाज की स्थापना के सार्द्ध (150वाँ) शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य पर 142वाँ भव्य एवं दिव्य ऋषि मेला समारोह ऋषि उद्यान अजमेर में शुक्रवार 10 अक्टूबर से शुरू हो गया। मेला 12 अक्टूबर तक चलेगा। ऋषि मेले का उद्घाटन परोपकारिणी सभा के प्रधान ओममुनि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया, स्वागताध्यक्ष जेबीएम ग्रुप के सुरेंद्र कुमार थे।

ध्वजारोहण के साथ ही ऋषि उद्यान वेद मंत्रों से गुंजायमान होने लगा।अथर्ववेद पारायण यज्ञ में वेद मंत्रों की आहुतियां दी गई, वेदपाठ गुरुकुल ऋषि उद्यान के ब्रह्मचारियों द्वारा किया गया।

मेले में भाग लेने के लिए देश भर से साधु सन्यासियों एवं आर्य जनों का आगमन शुरू हो गया है। गुरुवार शाम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषि उद्यान पहुंचने लगे थे। परोपकारिणी सभा द्वारा मेले के आए लोगों के आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है। देशभर से आर्य साहित्य प्रकाशन की दुकानें लगाई गई हैं।

भव्य आकर्षक सजावट- मेला-स्थल ऋषि उद्यान का आयोजक परोपकारिणी सभा द्वारा भव्य सजावट की गई। आकर्षक तोरण द्वार, ओ३म् ध्वज, बैनर पोस्टर, विशाल पण्डाल आकर्षक प्रवचन पण्डाल की शोभा देखते ही बनती है। सूर्यास्त होते ही रंग-बिरंगे विविध आकार-प्रकार के चित्ताकर्षक विद्युत लाइटों की शोभा देखते ही बनती है।

ऋषि मेले में देशभर के वैदिक विद्वान् और संन्यासी पहुंच रहे हैं। इनमें स्वामी विदेह योगी (कुरुक्षेत्र), स्वामी ओमानन्द सरस्वती (गुरुकुल माउण्ट आबू)

परोपकारिणी सभा से जुड़े वैदिक विद्वान्- आचार्य विरजानन्द दैवकरणि, डॉ. योगानन्द शास्त्री, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. वेदपाल, डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार, डॉ. वेदप्रकाश विद्यार्थी, सज्जनसिंह कोठारी

डॉ. ज्वलन्त शास्त्री, डॉ. रामप्रकाश वर्णी, डॉ. नरेश धीमान्, आचार्य कमलेश शास्त्री, आचार्य विजयपाल, डॉ. जगदेव विद्यालंकार, आचार्य धनञ्जय, डॉ. आनन्द कुमार (पूर्व आई.पी.एस.) आचार्य ऋषि पाल, डॉ. रामचन्द्र, डॉ. निखिल आर्य, आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा

वैदिक विदूषी- आचार्या सूर्या देवी, आचार्या सुमेधा, पद्मश्री आचार्या सुकामा, आचार्या प्रीतिविमर्शनी का भी आना प्रस्तावित है।

आर्यनेता- सुरेश आर्य (प्रधान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, दिल्ली), ठाकुर विक्रमसिंह (अध्यक्ष, राष्ट्र निर्माण पार्टी), देशबन्धु आर्य (प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा, हरियाणा), विवेक याज्ञिक, आचार्य जीववर्धन शास्त्री (मन्त्री, आर्य प्रतिनिधि सभा, राज.), उमेद शर्मा (मन्त्री, आर्य प्रतिनिधि सभा, हरियाणा), विनय गुप्ता (डॉलर ग्रुप) भी समारोह में शामिल होंगे।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ – मेले में भाग लेने के लिए दक्षिण भारत सहित देश के कोने-कोने से एवं बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top