

जयपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । गुलाबी नगरी की धरा शुक्रवार को उस समय ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष से गुंजायमान होगी जब भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा शुक्रवार को भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पूरे शहर से सैंकडो भक्त नंदीघोष रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन करेंगे।
रथ यात्रा जयपुर होटल, कलेक्टरेट सर्किल के पास से शुरू होगी। इसके बाद खासा कोठी पुलिया,गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, पांच बत्ती सर्किल से अजमेरी गेट फिर न्यू गेट से होते हुए अल्बर्ट हॉल म्यूजियम रोड से शाम को राजस्थान स्काउट और गाइड्स गार्डन पर समाप्त होगी।
गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा होने वाली विशाल रथ यात्रा के लिए विशेष हाइड्रोलिक रथ तैयार किया गया है जो अहमदाबाद में तैयार हुआ है और इसकी खासियत यह है कि रास्ते में इसे बिजली के तारों से बचाने के लिए इसकी ऊंचाई कम ज्यादा की जा सकती है। परंपरा के अनुसार रथ यात्रा से एक दिन पहले गुरुवार को जयपुर के विभिन्न मंदिरों में विशेष मंदिर मार्जन सेवा (मंदिर की सफाई) की गई।
मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया की भगवान कृष्ण को द्वारिका से वृंदावन वापस ले जाने के लिए वृंदावन वासियों ने भगवान का रथ अपने हाथ से खींचा था। भगवान कृष्ण वृंदावन वासियों के इस प्रेम को देखकर भाव विभोर हो गए थे। इसी की याद में हर वर्ष रथ यात्रा का आयोजन होता है।
—————
(Udaipur Kiran)
