Jharkhand

महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, रांची हुई भक्तिमय

महाराजा अग्रसेन की यात्रा रथ
शोभायात्रा में जुटे लोग

रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा की ओर से शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गईा। अग्रवाल युवा सभा के सहयोग से निकली यह शोभायात्रा अग्रसेन भवन से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। महिलाओं ने राजस्थानी परिधान और पुरुषों ने केसरिया साफा पहनकर उत्सव की गरिमा बढ़ाई।

इस दौरान महाराजा अग्रसेन जी की झांकी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें एक ईंट, एक रुपया की नीति सहित समानता और सहयोग के संदेश को जीवंत किया गया। भजन मंडलियों की प्रस्तुति और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। नगर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से सेवा शिविर लगाए गए, जिनमें यात्रियों को शीतल जल, नाश्ता और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन अग्रसेन भवन में हुआ, जहां पूजा-अर्चना और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

शोभयात्रा में प्रमोद कुमार अग्रवाल, कमल कुमार केडिया,नीलम अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, रीना सुरेखा, नंदकिशोर पाटोदिया, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, उर्मिला पाड़िया, अनिल अग्रवाल, पूजा ढांढा, अशोक नारसरिया, विनीता सिंघानिया, सीमा टांटिया, प्रीति पोद्दार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top