
-31 अक्टूबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होगी रन
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी 31 अक्टूबर को गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन होगा। इसमें पांच हजार से अधिक नागरिकों के भाग लेने की संभावना है। इसे लेकर बुधवार को एएलसी कुशल कटारिया ने आयोजन स्थल ताऊ देवीलाल स्टेडियम में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
एएलसी कुशल कटारिया ने कहा कि शुक्रवार की सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। यह रन ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होगी जोकि मेदांता अस्पताल के सामने से होते हुए बख्तावर चौक से यू-टर्न लेकर आयोजन स्थल पर ही सम्पन्न होगी। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन के दौरान आमजन को कोई परेशानी प्रकार ना उठानी पड़े। इसके लिए निर्धारित समय के दौरान आसपास से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाए व इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी भी जारी करे। उन्होंने बताया कि रन को मुख्य अतिथि द्वारा सुबह सात बजे आयोजन स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले लोग बसों और प्राइवेट गाडिय़ों से वेन्यू पर पहुंचेंगे।
एएलसी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के दौरान मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रनर्स क्लब, खिलाड़ी, विश्वविद्यालय, स्कूल, कालेजों के विद्यार्थी निजी उद्यम क्षेत्र के खिलाड़ी कर्मचारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यह पूरा प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रतिभागी को दौड़ खत्म होने तक कोई असुविधा ना हो। इस अवसर पर एसीपी यशवंत, डीडी स्पोट्र्स गिरीराज सिंह, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह डीएसओ आरती कोहली सहित आयोजन से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)