Uttar Pradesh

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर औरैया में भव्य पथ संचलन

फोटो संगठन का पद संचलन

औरैया, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर रविवार की शाम नगर में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। नगर पालिका इंटर कॉलेज मैदान से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में लाठी थामे अनुशासित कदमों से सड़कों पर उतरे। पूरे नगर में उत्साह और देशभक्ति का वातावरण नजर आया।

पथ संचलन नगर पालिका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, जमाल शाह, संजय गेट, ब्लाक तिराहा, नत्थू लाल कारखाना, संकट मोचन मंदिर, लेडिज मार्केट और तहसील तिराहा होते हुए पुनः इंटर कॉलेज मैदान में सम्पन्न हुआ। करीब पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर स्थानीय लोगों ने फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का जोरदार स्वागत किया।

आरएसएस के जिला प्रचारक ने बताया कि यह आयोजन संघ की शक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पथ संचलन केवल संगठन की एकता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरण का संदेश देने का माध्यम भी है। संघ की 100 वर्ष की यात्रा समाज सेवा, संगठन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरक रही है।

समापन सत्र में वरिष्ठ स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने पथ संचालक के स्वागत में स्वयं अपने हाथों से रंगोली सजाई।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top