Chhattisgarh

कोरबा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन

कोरबा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन
कोरबा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन

कोरबा, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देश के लौहपुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज गुरुवार को कोरबा में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन हुआ। यह मार्च 15 ब्लॉक स्थित सरदार पटेल सामुदायिक भवन से शुरू होकर कोसाबाड़ी चौक तक निकली।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन विशिष्ट अतिथि रहे। महापौर संजू देवी राजपूत, विधायक प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मार्च के दौरान सरदार पटेल सहित देश के महान नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कोसाबाड़ी में आयोजित समापन समारोह में सांसद सिंह ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने रियासतों के विलय से भारत को एकता के सूत्र में बांधा।

कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि सरदार पटेल की नीतियों और देशभक्ति ने भारत की मजबूत प्रशासनिक नींव रखी। कार्यक्रम में नशामुक्त और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर शहीद वीर जवानों के परिजनों का सम्मान किया गया और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। करीब सात किलोमीटर लंबी रैली में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और रंगोली-पेंटिंग प्रतियोगिताओं से आयोजन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में मंत्री देवांगन, महापौर, निगमायुक्त, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी