

कोरबा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में आज शनिवार को वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी “स्ट्रीम मोजैक 2025” का आकर्षक और भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही विद्यार्थी, अभिभावक और अतिथियों की उपस्थिति से गुलजार रहा। बच्चों की रचनात्मकता, तकनीकी समझ और नवाचार क्षमता का रंगारंग संगम इस प्रदर्शनी में देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार गर्ग, एजीएम, एनटीपीसी कोरबा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। स्कूल के छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल और कलाकृतियाँ देखकर उन्होंने उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में शोध, प्रयोगशीलता और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, जिससे उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस वर्ष की प्रदर्शनी विशेष रही, क्योंकि इसमें 300 से अधिक विज्ञान प्रोजेक्ट और 200 से अधिक कला प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। विज्ञान प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स, आधुनिक तकनीक, स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि नवाचार, जल संरक्षण और स्मार्ट विलेज जैसे विषयों पर मॉडल तैयार किए गए। वहीं कला प्रदर्शनी में पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडीक्राफ्ट, पेपर मोज़ेक, क्ले मॉडलिंग और क्रिएटिव इंस्टॉलेशन जैसे आकर्षक कार्यों ने सभी का दिल जीत लिया।
प्रदर्शनी के मूल्यांकन हेतु विशिष्ट निर्णायकगण रवींद्र दुबे, मालती जोशी, दीपेश कुमार, डॉ. राजकुमार राठौर, डॉ. संजय गुप्ता, सोनल अग्रवाल, कमल मजूमदार और विवेक अग्रवाल उपस्थित रहे। निर्णायकों ने छात्रों के मेंहनत और कल्पनाशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी का स्तर अत्यंत उच्च रहा और कई प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की क्षमता रखते हैं।
स्कूल प्रबंधन की ओर से चेयरमैन किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य डी. एस. राव, उप-प्राचार्या श्रीमती कीर्ति हैरिट तथा हेड मास्टर जगजीत सिंह भट्टी ने बच्चों को उत्साहवर्धक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “स्ट्रीम मोज़ेक 2025” छात्रों की कल्पना, शोध और कला के समन्वय का सफल उदाहरण है। यह प्रदर्शनी शिक्षण प्रक्रिया को प्रयोगात्मक और रोचक बनाती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें मंच मिलता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र उत्साह से अपने मॉडल और कलाकृतियों की जानकारी देते हुए नजर आए।
प्रदर्शनी ने विद्यालय के शैक्षणिक और सहपाठ्य गतिविधियों की गुणवत्ता को प्रदर्शित किया। “स्ट्रीम मोज़ेक 2025” विद्यार्थियों के लिए न सिर्फ सीखने का मंच बना बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी